एक कोशिश और कर लक्ष्य मिल ही जाएगा - suryavanshiyodha

Breaking

Wednesday, July 25, 2018

एक कोशिश और कर लक्ष्य मिल ही जाएगा

एक कोशिश और कर लक्ष्य मिल ही जाएगा

Ek koshis aur lakshya
Add caption
दोस्तों हम सभी की जिंदगी में कभी-कभी ऐसा होता है कि हम किसी चीज के लिए बहुत ही प्रयत्न करते हैं, फिर भी वह हमें नहीं मिल पाता हैतो ऐसी परिस्थिति में आप क्या करते हैं ऐसी परिस्थिति में हमें धैर्य रखना चाहिए और हमें कभी हताश नहीं होना चाहिए क्योंकि जो मनुष्य अपने प्रयत्नों से हताश हो जाता है वह अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाता है अतः जब भी आपको असफलता मिले तब आप हताश ना होकर प्रयास कीजिए हां दोस्तों एक प्रयास और कीजिए अपने लक्ष्य को पाने के लिए एक प्रयास और कीजिए अपनी मंजिल तक जाने के लीये सदा याद रखो कि आज तुम्हें जो कुछ भी असंभव दिखाई देता है तुम्हें जो कुछ भी असंभव लगता है वह कभी न कभी किसी न किसी व्यक्ति का प्रयास ही है जैसे तुम लाइट देखते हो जब सारी दुनिया अंधेरा हो जाती है तो प्रकाश एक ऐसा चीज है जो अंधेरे में दुनिया को रोशन करती है प्रकाश एक ऐसी चीज है जो अंधेरा में मानव को कुछ  कर पाने की शक्ति देती है लेकिन क्या आप इस प्रकाश के अविष्कार करने वाले उस महान वैज्ञानिक के बारे में नहीं जानते हैं जिन्होंने प्रकाश का आविष्कार किया यदि वह भी आप ही के जैसे असफलता मिलने पर प्रयास करना छोड़ देते तो शायद आप आज भी इस प्रकाश से अपने अंधेरी रात को रोशन नहीं कर पाते इस प्रकाश को देखो और सोचो कितना अच्छा लगता है जब यह प्रकाश हमारी अंधेरी रातों को रोशन कर देती है और उजालों से भर देती है लेकिन दोस्त आप यह नहीं जानते हैं कि इस अंधेरी रातों में उजाला भरने के लिए किसी ने दिन और रात मेहनत की है बहुत संघर्ष किया है बहुत परेशानियों को झेला है और तब जाकर सफल हुआ है क्या आप उस महान व्यक्ति के बारे में नहीं जानते हैं वह महान व्यक्ति जिनका नाम थॉमस एल्वा एडिसन है उन्होंने कितने असफल प्रयास किए इस प्रकाश को बनाने के लिए यदि वह
 आप इस प्रकाश का लाभ उठा पाते नहीं ना, तो दोस्तों सदा यह हमेशा याद रखो

जो सिरफिरे होते हैं इतिहास वही रचते हैं।
समझदार लोग तो केवल उसके बारे में पढ़ते हैं।।
परख यदि हीरे की करनी हो तो अंधेरे का इंतजार  कर।वरना धूप में तो कांच के शीशे भी चमकते हैं।।

Ek koshis aur lakshya

You may also like-Motivational quotes in Hindi
इसीलिए आप भी अपने मंजिल को पाने को पाने लिए कोशिश कीजिए और असफलताओं से मत डरिए क्योंकि असफलताएं हमें और मजबूत बनाती है हमें केवल कोशिश करते रहना है और आखिरकार हमें मंजिल मिल ही जाएगी।
You may also like-Kabhi asafal nahi honge agar ise padh liya to

आपको यदि यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे जरूर  शेयर अौर कमेंट करें और बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा।

No comments:

Post a Comment